हापुड़, जुलाई 21 -- रविवार को श्री चित्रगुप्त आश्रम ब्रजघाट में एक पेड़ मां के नाम महाभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम अध्यक्ष एवं पंजाब एंड सिंध बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक रेखा जौहरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष एवं विशिष्ट संरक्षक आनंद कुमार जौहरी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के दौरान दोनों अतिथियों ने आश्रम परिसर में कुल 25 पौधे रोपित किए। इनमें बालम खीरा, कचनार, केसिया सियामीया (गुल्लूका), अमलतास, गोल्ड मोहर, कनेर, जंगल जलेबी, मौलश्री जैसी औषधीय व सजावटी प्रजातियों के पौधे शामिल थे। साथ ही श्री चित्रगुप्त आश्रम के सदस्योंं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढकऱ भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने वृक्षारोपण को मातृ समर्पण की अनूठी पहल बताया और कहा कि प्रकृति के संरक्षण में ह...