बाराबंकी, जुलाई 16 -- सतरिख। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहीद भगत सिंह कॉलेज में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधे राजकीय उद्यान शाला सतरिख से प्राप्त किए गए थे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य शिवकुमार, भाजपा के क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका मिश्रा की उपस्थिति रहीं। इस दौरान विधालय परिसर में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को भी पौधे वितरित किए गए। विद्यालय के प्रबंधक उमेश मिश्रा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। कार्य...