कटिहार, सितम्बर 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इको क्लब फार मिशन लाइफ, भारत सरकार की पहल पर बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समग्र शिक्षा के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम ने जिले में नई ऊर्जा भर दी है। हजारों की संख्या में बच्चे अपनी मां के साथ मिलकर पौधे रोप रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं। इसी कड़ी में प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, कटिहार की संगीत शिक्षिका डॉ. कंचन कुमारी ने अभियान को और सशक्त बनाया। उन्होंने घर-घर जाकर बच्चों व माताओं को प्रेरित किया और उनके साथ मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए वायु का संतुलन जरूरी है, परंतु तेजी से घटती हरियाली और बढ़ता प्रदूषण असंतुलन पैदा कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...