बागपत, मई 22 -- नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन एमआरएफ सेंटर पर किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण किट का वितरण किया गया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा नीलम धामा ने की। उन्होंने स्वयं पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम में ईओ हरिलाल पटेल, नीरज शर्मा, मधु वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, डूडा से शहर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक आयोजक, रिद्धि-सिद्धि स्वयं सहायता समूह, अंश स्वयं सहायता समूह एवं नगर पालिका के अनेक कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...