बुलंदशहर, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जिले के सभी बेसिक स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अधिकारियों के साथ स्कूलों में पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण क प्रति जागरूक किया। विभिन्न प्रकार के पौधे बच्चों ने लगाए और इनके लालन-पालन का संकल्प लिया। बीएसए ने डायट परिसर में बच्चों के साथ पौधा लगाया। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण के दिवस पर जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पौधारोपण किया। नगर के डीएम रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उनके द्वारा बच्चों के साथ पौधारोपण किया और पौधों के संरक्षण की बच्चों को शपथ दिलाई। बच्चों ने अपनी मां के नाम के भी पौधे लगाए। बीएसए ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य बच्चों के ...