देवघर, जून 5 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम 2.0अभियान की शुरुआत होगी। इस अभियान के तहत इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के माध्यम से 5 जून से 30 सितंबर तक वृक्षारोपण गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य भर के सभी स्कूलों में वृक्षारोपण की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रत्येक प्राइमरी स्कूलों में कम से कम 70 पौधे, मिडिल स्कूलों में कम से कम 100 पौधे व उच्च विद्यालय में कम से कम 150 पौधे लगाने का लक्ष्य है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारा जाना है। एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर पोषण वाटिका में वृक्षारोपण की गतिविधियां को अंजाम देना है। विभागीय ...