बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- एक पेड़ मां के नाम 2.0 : योजना को धरातल पर उतारने में वैशाली फर्स्ट, तो पटना फिसड्डी 5.78 फीसदी के साथ नालंदा 29वें, तो 7.55 प्रतिशत के साथ शेखपुरा 22वें स्थान पर एसपीडी ने कहा-पौधरोपण के बावजूद प्रतिवेदन अपलोड न कर शिक्षा विभाग की छवि धूमिल कर रहे डीईओ बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम 2.0 को धरातल पर उतारने में वैशाली जिला फर्स्ट, तो पटना फिसड्डी है। वहीं, लक्ष्य के महज 5.78 फीसदी पौधे लगाकर नालंदा 29वें, तो 7.55 प्रतिशत के साथ शेखपुरा 22वें स्थान पर है। हालांकि, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने कहा है कि स्कूलों ने पौधरोपण किया है। लेकिन, आंकड़े व तस्वीरों को मिशन लाइफ पोर्टल पर डीईओ व उनके कर्मी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो र...