हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़। रोटरी क्लब हापुड़ डायमंड की अध्यक्ष पूनम कर्णवाल ने अपने सत्र की शुरुआत एक भावनात्मक और पर्यावरणीय पहल एक पेड़ मां के नाम से की।क्लब की अन्य सद्सयों ने भी पौधारोपण किया। क्लब की सभी सदस्यों ने दिल्ली रोड स्थित हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना में करीब 150 पौधे लगाए। क्लब की अध्यक्ष पूनम कर्णवाल ने कहा कि रोटरी क्लब हापुड़ डायमंड समय समय पर सामाजिक और पर्यावरणीय प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करता रहता है। सचिव शिखा बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर ऐसे सामाजिक प्रोजेक्ट करता रहता है और इन पौधों की नियमित देखरेख की की जिम्मेदारी क्लब की सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने ली। कार्यक्रम को सफल बनाने कमें डा.विपिन गुप्ता, मनोज कर्णवाल, डां.विक्रांत बंसल का विशेष आभ...