मेरठ, जुलाई 7 -- जागरूक नागरिक एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। छात्र-छात्राओं को पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डीएफओ वंदना फोगाट ने सभी को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया सभी पौधे निशुल्क दिए जा रहे हैं और स्कूल के 51 बच्चों को एक-एक पौधा भेंट किया जा रहा है। महासचिव गिरीश शुक्ला ने कहा सभी को अपने जीवन में कम से कम दस पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने बताया खेती की भूमि पर फैलती कंक्रीट के बावजूद हम हरियाली को बढ़ता हुआ देख रहे हैं। इस अवसर पर सोमपाल सिंह, मेजर सुनील शर्मा, केएल बत्रा, संजीव शुक्ला, मोहन सिंह, संजय चौहान आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...