गाजीपुर, जुलाई 5 -- सादात। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने संगठन निर्देश पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय डढवल, बाबा गोपीनाथ इंटर कॉलेज डढवल और देवापार गांव में अरुण राजभर के दरवाजे पर पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण अपनी जिम्मेदारी मानकर हम सभी को 'एक पौधा मां के नाम की भावना से अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर उमाशंकर यादव, उपेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, सुशील राय, लीलावती यादव, सुदामा यादव, सुशील सिंह, बदरूद्दीन शास्त्री, राजकुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...