सहारनपुर, जून 6 -- बेहट विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी रेंज में वानिकी कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम रोपण कर सुरक्षा का दायित्व भी लिया गया। आयोजित कार्यकम में ब्लाक प्रमुख मुजफ्फराबाद राखी पुंडीर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर की प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री श्वेता सैन,आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सहारनपुर के अध्यापकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा एक पेड मां के नाम 2.0 पौधारोपण करने हेतु जनमानस को जागरूक किया। इस दौरान शाकुंभरी वन ब्लॉक कक्ष संख्या-1 क्षेत्रफल-3.5 हे. को त्रिवेणी वन की स्थापना की गई, जिसमें पीपल, बरगद, नीम, कंजू, बांस, अर्जुन आदि स्थानीय प्रजातियों का रोपण किया। कार्यक्रम...