धनबाद, जून 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि अधिकतर विद्यालय अबतक अभियान के प्रति शिथिल रवैया अपना रहे हैं। जिला व प्रखंड स्तर के नोडल अधिकारी भी नियमित अनुश्रवण नहीं कर रहे हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी आदेश में कहा कि डीईओ व डीएसई सभी संबंधित विद्यालयों एवं पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे। सात दिनों के अंदर राज्य स्तर पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा। यदि निर्धारित समय के अंदर संतोषजनक प्रगति नहीं होती है, तो संबंधितों का वेतन स्थगित रखने की अनुशंसा की जाएगी। परियोजना ने कहा कि सभी प्रकार के विद्यालयों में पौधरोपण की गतिविधियों को सुनिश्चित किया जाना है। वन विभाग से पौधे प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो उस स्थिति में विद्यार्थियों के अभिभावकों से एक-एक पौधा लाने का आ...