गिरडीह, जुलाई 30 -- जमुआ। एक पेड़ मां के नाम अभियान में पिछड़े सरकारी स्कूलों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए जमुआ बीईईओ अशोक कुमार ने सख्त निर्देश जारी किया है। पौधारोपण में पिछड़े विद्यालयों पर नकेल कसने की तैयारी है। लक्ष्य हासिल नहीं करने पर शिक्षकों के वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया है। जमुआ प्रखंड में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की संख्या कुल 334 है। वहीं उच्च विद्यालयों की संख्या 16 है। लेकिन अभी तक कुल 250 स्कूलों की रिपोर्ट ही अपलोड हो पाई है। जिला कार्यालय की ओर से इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। डीएसई ने गठित इको क्लब के आवंटन से युद्ध स्तर पर पौधारोपण करने का सख्त निर्देश दिया है। जून और जुलाई माह में विशेष अभियान चलाकर पौधारोपण करने का फरमान है। बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के दिन एक पेड़ मां के नाम-टू अभिय...