फरीदाबाद, मई 23 -- नूंह। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मिलकर एक पेड़ मां के नाम मुहिम शुरू कर रहे हैं। इसके तहत नूंह शहर की अलग-अलग जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। लक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने विभाग की टीम के साथ स्कूलों, कार्यालयों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और पौधारोपण के लिए जगह चिन्हित की। इस मौके पर कई अधिकारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं। यह मुहिम पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...