सिमडेगा, जुलाई 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डायट सभागार में मंगलवार को एफएलएन विषय को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा ने बीपीओ एवं बीआरपी-सीआरपी को कई अहम जानकारी दी। साथ ही एफएलएन को लेकर जानकारी देते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत सर्टिफिकेशन का कार्य करना है। इसके लिए 13 बिंदुओं पर मूल्यांकन करने की जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को एक पेड़ मां के नाम से पेड़ लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंनें रेल प्रोजेक्ट पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बीपीओ अनिल खलखो, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...