सीवान, सितम्बर 3 -- बड़हरिया, संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी परिसर में मंगलवार को 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला लेखा पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) साकेत रंजन ने प्रखंड के हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि इको क्लब के माध्यम से हर सप्ताह कम से कम 70 फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन नहीं हुआ है, वहां शीघ्र गठन किया जाए। वहीं तीन साल पूरे कर चुकी समितियों का पुनर्गठन किया जाए।बैठक में एआरपी हरिश्चंद्र प्रसाद ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक नामांकन की अद्यतन संख्या तुरंत बीआरसी को उपलब्ध कराई जाए ताकि अर्धवार्षिक परीक्षा में कोई परेशानी न हो। मौके पर प्रधानाध्यापक महबूब आलम, शभुनाथ ...