मथुरा, जुलाई 10 -- अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा स्वयंसेवको ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधरोपण किया। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार वाजपेई ने छात्राओं को पौधरोपण का महत्व बताते हुए कहा कि मां की स्मृति में वृक्ष लगाना बहुत सुंदर योजना है। छात्राएं न केवल वृक्ष लगाएं, अपितु जैसे मां से प्यार करते हैं, वैसे ही वृक्ष से प्यार कर उसकी सेवा करें। पौधरोपण के अंतर्गत छात्राओं ने इमली, बेल, बबूल, नीम, पीपल, शीशम, नीबू आदि के पौधे लगाए। पौधरोपण कार्यक्रम का संयोजन परियोजना अधिकारी डॉ. निर्मल वर्मा एवं नूतन देहर ने किया। दामोदर घोष और महेंद्र राजपूत ने संपूर्ण व्यवस्था की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...