चक्रधरपुर, जून 8 -- चक्रधरपुर।एक पेड़ मां के नाम के मूल मंत्र के साथ ब्रह्मकुमारीज रामडा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान निकाला गया । जिसका शुभारंभ संचालिका बीके मंजू बहन ने परमपिता शिव परमात्मा को स्मरण करते हुए शिव झंडा लहराकर किया । बताया गया कि यह जागरूकता अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू (राजस्थान) के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग का प्रस्तावित कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का ध्यान रख देश को महान बनाना है । इस अवसर पर पेड़ पौधे मत करो नष्ट सांस लेने में होगा कष्ट,तभी आएगी हरियाली जब होगी पेड़ पौधो की रखवाली, पर्यावरण से नाता जोड़ो बीमारियों से मुंह मोड़ो,प्रकृति का मत करो शोषण इससे होता है हमारा पोषण,आओ मिलकर सबको समझाए पर्यावरण बचाए धरती को सुरक्षित बनाएं,हाथ से हाथ मिलाओ,प्लास्टिक...