पूर्णिया, सितम्बर 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान में वार्ड पार्षद जुली कुमारी, समाजसेवी मुनचुन साह सहित छात्र छात्राओं ने भी सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर, घर के बगीचे और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए। बच्चों ने भी अपनी मां, दादी और बड़ी बहनों के साथ मिलकर दृष्टि पब्लिक स्कूल परिसर सहित अन्य जगहों पर पौधरोपण किया। समाजसेवी मुनचुन साह ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान सभी को शपथ दिलाई गई। वार्ड पार्षद जुली कुमारी ने कहा इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक सम...