संभल, जुलाई 16 -- सरस्वती शिशु मंदिर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। मंगलवार को लक्ष्मी देवी हर प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर शांता मिल में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप की अध्यक्ष डॉ़ नीलम ने बताया कि पेड़ों से हमें ताजा हवा व स्वस्थ रहने के लिए जीवन मिलता है। इस दौरान ग्रुप की महिलाओं ने शीशम, नीम,जामुन, पाकड गुलाब के पौधे रोपित किए। इस दौरान रामपाल, हदेश, डॉ़ नीलम वार्ष्णेय, इन्दू, रूबी, पलक, भक्ति, भूमि आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...