संभल, जुलाई 9 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में पौधारोपण अभियानके अन्तर्गत अटल पौधशाला से पौध मंगवायी गयीं। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल, पौधारोपण कार्यक्रम समिति प्रभारी डा़ रीता, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नीता गुप्ता, डा. इमराना व छात्राओं द्वारा एक पेड़ माँ के नाम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पौधारोपण योग्य भूमि पर रोपित करने के लिए महाविद्यालय में नए प्रवेश लेने वाली व अध्ययनरत छात्राओं को 200 पौध वितरित की गयीं। छात्राओं को माँ के नाम रोपित पौधों के संरक्षण का भी संकल्प करवाया गया। पौधशाला से पौध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय कुमार, अंकित गुप्ता व धीरज कुमार ने प्राप्त की। महाविद्यालय परिसर के पौधारोपण में रजनीश गौतम, राजेन्द्र, रोहताश शर्मा , पुष्पा ,मुन्नी , पूनम आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...