हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि विगत वर्ष की भांति महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत फैकल्टी,कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में बताया कि हमारा जीवन पेड़-पौधे तथा वनस्पतियों पर आधारित है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य यथा स्वच्छ हवा,जलवायु नियंत्रण,मिट्टी संरक्षण,जल शुद्धीकरण के अतिरिक्त वृक्ष विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं कीटों को आवास प्रदान करता है। अतः प्रकृति के प्रति एक पेड़ मां के नाम एक सकारात्मक कदम के साथ ही भव्यता को बढ़ाने में मदद देगी। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भ...