कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूलों को नोटिफिकेशन अपलोड करना था, लेकिन 10 सितंबर तक की स्थिति बताती है कि अब भी 40.51 प्रतिशत स्कूल पीछे हैं। कुल 1,965 स्कूलों में से 796 स्कूलों ने अपलोड नहीं किया है। इसको लेकर समग्र शिक्षा के डीपीओ ने शुक्रवार को सभी बीईओ एवं लेखासहायक के साथ वचुअर्ल बैठक कर दो दिनों के अन्दर प्रगति करने का निर्देश दिया है। कौन से ब्लॉक आगे, कौन पीछे रिपोर्ट के अनुसार फलका ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब रही जहां 95 में से 82 स्कूल (86.32 फीसदी) ने नोटिफिकेशन अपलोड नहीं किया। प्राणपुर (55.56 फीसदी), बलरामपुर (53.08 फीसदी), और कदवा (49.59 फीसदी) भी सबसे पिछड़े ब्लॉकों में हैं। वहीं, हसनगंज ब्लॉक ने 56 में से 56 स्कूलों से अपलोड कराकर 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।...