दुमका, सितम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने दुमका स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और लोगों को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में नाबार्ड दुमका के जिला विकास प्रबंधक शुभेंदु कुमार बेहरा, जिला सहकारिता अधिकारी दुमका कर्मवीर मेहता, झारखंड राज्य सहकारी बैंक (जेएसटीसीबी) के निदेशक सी.पी. सिंह, झारखंड राज्य सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार और संयुक्त निबंधक कार्यालय तथा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी किशोर सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रत...