लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी, कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, माय भारत केंद्र लातेहार के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी आदि ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों से कहा कि अपनी मां के नाम से एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व असंतुलित पर्यावरण के कारण चिंतित है। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एक जुलाई से सात जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम एवं छात्राओं के बीच पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...