सीवान, अगस्त 20 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग के तिलसंडी गांव स्थित यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से जलजीवन हरियाली, दहेज मुक्त विवाह, पर्यावरण की सुरक्षा, एक पेड़ मां के नाम, मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जागरूक करने के लिए बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के ग्रामीण सहित अभिभावकों को जागरूक करते हुए मन को मोह लिया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजद नेता अनवारूल हक दरबार, सचिव नेयाज अहमद, निर्देशक अली आजम, फारुक आजम ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। अनवारूल हक दरबार ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को प्रदूषित होना एक चुनौती बन गई है। मौके पर प्राचार्य सीवी वर्मा, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ओमैरु...