कोडरमा, अगस्त 9 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल, रामडीह में शुक्रवार को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण और रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं पर्यावरण से जुड़े पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार ने बच्चों और अभिभावकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में रक्षाबंधन पर्व के तहत छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने रक्षाबंधन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षक अविनाश कुमार, शंकुश कुमार, प्रतिमा कुमारी, मोहित कुमार, गोल्डन कुमार, कोमल कुमारी, शुभम कुमार सहित हर्षित पांडेय, रिया कुमारी, पल्लवी कुमारी, खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार, अंकुश कुमार, प्रियांशु ...