औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर, एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 70 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डीएओ संदीप राज और जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों को पौधारोपण का महत्व समझाया और पर्यावरणीय संकट के बारे में जागरूक किया। डीएओ ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही मानव सभ्यता को भोजन और जीवनोपयोगी संसाधन प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे पृथ्वी को माता मानकर उसकी हरितिमा को संरक्षित करने का संकल्प लें। उद्यान पदाधिकारी ने बच्चों को बचपन में बागवानी की आदत विकसित करने और कृषि संबंधी मूलभूत ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा दी, जिससे...