एटा, जुलाई 4 -- वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक से सात जुलाई तक चल रहे अभियान में जन्म लेने वाले बच्चों को वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परिजनों को सागौन का पौधा भेंट कर रहे हैं, जिसको परिवारीजन रोपित कर बच्चे की देखभाल करेंगे। यह पौधा बच्चे के साथ-साथ बड़ा होगा। एक से सात जुलाई तक चलाए जा रहे अभियान के दौरान बच्चों के जन्म लेने की सूचना स्वास्थ्य विभाग से वन विभाग को जा रही है। सूचना मिलने पर डीएफओ सुंदरेशा संबंधित अस्पताल में पहुंचकर परिवारीजनों को पौधा भेंट कर रहे हैं। साथ उनको पौधों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक से सात जुलाई तक चल रहे अभियान में अब तक 162 बच्चों को पौधा भेंट किया है। उन्होंने बताया कि ...