कोडरमा, सितम्बर 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राधा सिंह ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि बच्चों का मां के साथ लिंक भरना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे का विवरण मां के नाम से जोड़ा जाना आवश्यक है। बीईईओ ने चेतावनी दी है कि जिन विद्यालयों में यह कार्य पूरा नहीं होगा, वहां के प्रधानाध्यापक का इस माह का वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही निजी विद्यालयों की लापरवाही पर उनके यू-डाइस कोड को रद्द करने की अनुशंसा भी की जाएगी। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा है कि वे समय पर इस कार्य को पूरा करें और इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...