फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एक पेड़-मां के नाम अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों, पंचायतों और पार्षदों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने परिसरों में पौधारोपण के लिए स्थान चिह्नित कर पौधों की मांग भेजें। यह अभियान मनरेगा, जलशक्ति, स्वच्छ भारत और इको क्लब से जोड़ा जाएगा। उन्होंने आमजन से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...