देहरादून, अगस्त 27 -- नारी निकेतन और बाल गृह में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और पर्वतीय मैदानी एकता समिति ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एक लाख वां पौधा रोपण किया । इस दौरान समिति की सचिव लक्ष्मी अग्रवाल, पर्यावरणविद और सहायक नगर आयुक्त वी के चौहान ने भी फलदार पौधा लगाकर लोगों को हरित उत्तराखंड बनाने का संकल्प दिलाया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ अभिनव शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने दूनवासियों को पौधरोपण और पेड़ों को बचाने के लिए जागरूक किया है। यही वजह है कि आज देहरादून में लोग पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने से देहरादून की हरियाली में लोगों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है। इस लोकहित के कार्य में पहाड़ी मैदानी एकता समिति के अध्यक्ष ...