बदायूं, जुलाई 7 -- बदायूं। ब्राह्मण महिला जागृति मंच के द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। भाजपा नेत्री सलोनी पाठक ने कहा कि हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने से पर्यावरण हरियाली युक्त हो जाता है। सुनीति उपाध्याय ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर मंजुल शंखधार, अमिता उपाध्याय, माला पाराशर, रीता पांडे, रजनी मिश्रा, मीनू राज, पारुल वशिष्ठ आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...