चक्रधरपुर, सितम्बर 18 -- चक्रधरपुर।एक पेड मां के नाम अभियान के तहत भाजपा चक्रधरपुर नगर कमेटी द्वारा गुरुवार को पौधारोपण किया गया। भाजपा नेता अशोक सारंगी की अगुवाई में भाजपाइयों द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पौधारोपण किया गया । मौके पर अशोक सारंगी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने आम लोगों से भी इस अभियान में जुड़कर एक-एक पेड़ लगाने की बात कही। मौके पर भाजपा नेता पंबन शंकर पाण्डेय, ललित मोहन गिलुवा,संजय पासवान, परेश मंडल, गौतम रवानी सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...