धनबाद, जुलाई 6 -- तोपचांची । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के मौके पर रविवार को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणडीहा स्थित पेक्स गोदाम परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और लोगों से पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की। मौके पर पेक्स अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद उपाध्याय, भूतपूर्व संस्थापक कृष्णकांत मुखर्जी, प्रबंधक मुकेश मुखर्जी, धनंजय महतो, राकेश मुखर्जी, महावीर प्रसाद राय, मनोज पासवान, भीमलाल महतो, मीना देवी, पूर्णिमा देवी, राजकुमार केवट, अशोक ठाकुर, रुद्रकांत दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...