विकासनगर, मई 30 -- सहकारिता समितियां और शीर्ष सहकारी समितियां की ओर से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ की ओर से प्रबंध निदेशक रमिंद्री मंदरवाल के नेतृत्व में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला में धाद संस्था की ओर से संरक्षित बाल वन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दस पौधों का रोपण ट्री गार्ड के साथ किया गया। इस दौरान आम लीची, शहतूत, आलू, जामुन, सेब, अमरूद, नींबू, मौसमी जैसे फलदार एवं छायादार पौंधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर रमिंद्री मंदरवाल ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदोलन में बदल गया है। आज पूरा उत्तराखंड राज्य और सभी संस्था अपने घर, कार्यालय और खाली जमीनों पर बड़ी संख्या में फल और छायादार पौधे लगा रहे हैं। कहा कि यह कार्यक्रम सहकारी संस्थाओं की...