हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति कुंवरपुर की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। समिति परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सम्मान और समर्पण को स्थायी स्मृति में बदलना है। जिले की सभी सहकारी संस्थाएं एवं बैंक दो हजार से अधिक पौधे रोपित करेंगे। इनकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह की जाएगी। इसके लिए वन और उद्यान विभाग से सहयोग लिया जाएगा। नैनीताल जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक रविंद्र सिंह रैकुनी, अपर जिला सहकारी अधिकारी जीएस पोखरिया, सहायक विकास अधिकारी अभिषेक तिवारी, समिति के सचिव जगदीश नगरकोटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...