पौड़ी, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांसी स्टेडियम के पास एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। बताया गया कि यह कार्यक्रम 20 जुलाई तक चलता रहेगा और 25 जुलाई को वृहद् स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा। गुरुवार को रांसी स्टेडियम के पास आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जीवनदायिनी सांसें और शुद्ध जल पूरी तरह से पेड़ों पर निर्भर हैं। प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने हेतु हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाए। हम सबका प्रयास धरती को शुद्ध, स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने भावी पीढ़ियों की चिंता करते हुए कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन, पानी जैसी मूलभूत...