नवादा, जुलाई 15 -- नवादा/हिसुआ, हिसं/संसू। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न सरकारी स्कूलों में जारी पौधरोपण कार्यक्रम के तहत हिसुआ प्रखंड के तुंगी इंटर विद्यालय में पौधरोपण किया गया। इस सघन अभियान के तहत पौधरोपण के अलावा लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों की भागीदारी के साथ शिक्षकों ने इस अभियान को बल दिया। पर्यावरण संरक्षण को मजबूती प्रदान करने के लिए अभियान को लगातार जारी रखने तथा अपने आसपास के लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने का जिम्मा भी स्कूली बच्चों ने उठाया। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ के सहयोग से यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत यह अभियान चलाया गया। पर्यावरण पोषक शिक्षक राकेश कुमार के साथ ही रवि शंकर, दिनेश चौधरी, मो.तमजीद अलम, जुली कुमारी, पुष्पांजलि, प्रकाश सहाय आदि शिक्षकों ने पौधारो...