प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल, नीतीश शुक्ल रहे। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। अतिथियों ने विशिष्ट योगदान के लिए मृदुल बाजपेयी को सम्मानित किया। स्वागत सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने किया। दीपक यादव, सरोज कुमार द्विवेदी, हरेकृष्ण त्रिपाठी, अजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...