आरा, मई 18 -- -स्वयं सहायता समूह की ओर से एक से दो साल तक की जायेगी पौधे की देखभाल -नगर निगम की ओर से पौधरोपण के लिए 51 जगहों को किया गया है चिह्नित आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांच जून से 31 अगस्त तक पौधरोपण किया जायेगा। इसके लिए 51 जगहों को चिह्नित किया गया है। वुमेन फॉर ट्रीज अभियान के तहत सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व संस्थानों के परिसर में पौधरोपण के लिए संख्या भी निर्धारित की गई है। शहरी आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर केएम पांडेय व प्रियंका राय ने बताया कि दो साल तक पौधे की देखरेख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को करनी है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहरी हरित संरचना को सुदृढ़ करने व बढ़ते शहरी ताप प्रभाव को कम करने के लिए वृहत् पौधरोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह अभियान अमृ...