बोकारो, अगस्त 8 -- बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि। श्रावण पूर्णिमा के पावन दिन पर मनाया जाने वाला रक्षाबंधन त्योहार के लिए बेरमो के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से फुसरो शहर के फुसरो व करगली बाजार सहित ग्रामीण अंचल के जरीडीह बाजार व साड़म की दुकानें सज गई हैं तो दूसरी ओर मिठाइयों और उपहार की दुकानों में भी भीड़ दिखने लगी हैं। बेरमो, गोमिया, चंद्रपुरा, नावाडीह व पेटरवार प्रखंड के गांवों में छोटी-छोटी बाजारों में भी खरीददारी की जा रही है। रक्षाबंधन का इंतजार बहनों को बहुत ही बेसब्री से रहता है और हर बहन की इच्छा होती है कि वह अपने भाई की कलाई पर सबसे सुंदर से सुंदर राखी बांधे, इसलिए पिछले कई दिनों से बाजारों में चहल-पहल है। राखियों में हर वर्ष डिजाइन बदलते हैं। इस साल बड़ों के लिए भैया-भाभी राखी खूब पसंद की जा रही है तो...