बोकारो, अगस्त 3 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। धनबाद रेल खंड अन्तर्गत भंडारीदह रेलवे-स्टेशन पर गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के अथक प्रयास से चीर-प्रतिक्षित शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शनिवार से किया गया। कोरोना काल से इस स्टेशन में पांच वर्ष पांच महीने के बाद हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से आसपास के लगभग चार प्रखंड के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। रेलवे द्वारा इस अवसर पर आयोजन में सांसद ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के चालक को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर एवं ढोल नगाडा बजवा कर स्वागत किया। सांसद ने कहा की भंडारीदह सहित अन्य कई स्टेशन में कोरोना काल से ट्रेन ठहराव बंद किया गया था लेकिन स्थानीय जनों की कठिनाई को देखते हुए रेल मंत्री से मिलकर भंडारीदह में स्टेशन ठहराव किया गया अब उन सभी को काफी सहू...