बोकारो, नवम्बर 9 -- बेरमो, प्रतिनिधि।बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत ऑफिसर्स क्लब करगली में छात्र-छात्राओं के बीच में सांस्कृतिक और नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महाप्रबंधक ने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बहुत बड़ी बाधक है। इसे समाप्त करने के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना चाहिए। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को अपने-अपने हिसाब से अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। आज बढ़ावा मिलने के कारण ही भ्रष्टाचार बढ़ता ही चला जा रहा है, जो गंभीर चिंतन का विषय बन चुका है। इसलिए इसे समाप्त करने के लिए हमें भी गंभीर होकर इस दिशा में काम करना चाहिए। इसे मिलकर ही खत्म किया जा सकता ह...