बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत स्थित बिरहोर टंडा में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डीसी अजय नाथ झा ने घोषणा की कि गोमिया के चारों बिरहोर टंडा गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। आदिम जनजाति समुदाय के समुचित विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है और अगले पांच महीनों में यहां के सभी परिवारों को रोजगार, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। डीसी ने कहा कि लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन से पहले सभी विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। गांवों की मैपिंग कर हर परिवार को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांवों में जाकर ग्रामीणों की आवश्यकताओं...