सोनभद्र, जून 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग को जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान योग दिवस पर योग के प्रतिभागियों को बैठने, पेयजल, पार्किंग आदि की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग रखी गयी है। योग के जरिये जनपद को स्वास्थ्य बनाने की कामना करते हैं। योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम अमृत सरोवरों व पार्कों में किया जायेगा। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक किया जायेगा। जनपद में कार्यरत विभिन्न संस्थानों के सदस्यों, प्रशिक्षि...