किशनगंज, जून 22 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य ' थीम को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, एसएसबी कैंप सहित गायत्री प्रज्ञापीठ खाड़ी टोला धनतोला के प्रांगण में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को योग के गुर सिखाए गए। गायत्री प्रज्ञापीठ खाड़ी टोला धनतोला के प्रांगण में वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र गौरी शंकर त्रिमूर्ति एवं विष्णु प्रसाद द्वारा गायत्री परिवार के भाई -बहनों को एवं एमसीडी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग विषयक जानकारी दी गई साथ ही योग भी कराया गया। मनरेगा कार्यालय की ओर से पीओ श्यामदेव कुमार ने मंगुरा पंचायत के कृषि फार्म हाउस स्थित अमृत सरोवर के पास योगाभ्यास किया तथा वहां पौधरोपण भी किया। उनके साथ मंगुरा मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा, पंचा...