शाहजहांपुर, जून 21 -- जीएफ कॉलेज मैदान में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद उपस्थित रहे। उनके साथ उत्तर प्रदेश शासन में खनन विभाग की सचिव एवं जनपद की नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। जितिन प्रसाद ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया और कहा कि नियमित योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने आमजन से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस...