कानपुर, नवम्बर 21 -- मैथा ब्लॉक क्षेत्र के जसापुरवा गांव के सामने से निकल रही रामगंगा नहर का रेलिंग विहीन पुल हादसों को दावत दे रहा है। रेलिंग विहीन पुल होने से कई लोग नहर में गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं। बाबजूद इसके विभागीय अधिकारी रेलिंग बनवाए जाने के प्रति लगातार उदासीन हैं। शिवली क्षेत्र से निकली रामगंगा नहर का जसापुरवा गांव के सामने बना पुल विभागीय उपेक्षा का शिकार है। शिवली क्षेत्र के रामपुर, जसापुरवा, खखरा, तातमऊ व प्रतापपुर आदि गांवों के लोगों को निकलने के लिए रामगंगा नहर पर पुल का निर्माण कराया गया था। निर्माण के समय उस पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग बनाई गई थी, लेकिन वर्षों पूर्व बने इस पुल की रेलिंग टूट कर गायब हो चुकी है। इससे अब रेलिंग विहीन पुल हादसों को दावत दे रहा है, जबकि इस पुल से क्षेत्र के नाला प्रतापपुर, औंगी, अरसदपुर...