कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत प्रयोग कर रहा है। जल्द एक पिलर पर ही दो फ्लाईओवर और मेट्रो बनेंगे, न सिर्फ गाड़ियां दौड़ेंगी बल्कि मेट्रो भी चलेगी। कहा कि वर्तमान मेट्रो के दो पिलर के बीच 30 मीटर की दूरी होती है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री के सामने मलेशिया की तकनीक बताई थी, जिसकी मदद से मेट्रो के दो पिलर के बीच की दूरी बढ़कर 120 मीटर तक की जा सकती है। इससे इस तकनीक के माध्यम से मेट्रो के पहले फेज में ही 40,000 करोड़ रुपये की बचत होगी। नितिन गडकरी शुक्रवार को बृहस्पति महिला महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि जिस देश का युवा ज्ञानवान होगा वही आगे बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...